नमस्कार दोस्तों आप सब कैसे हो आशा करता हूं सभी अच्छे ही होंगे आज मैं दोस्तोंआपको Home Made Sanitizer के बारे में बताऊंगा और यह 100% आयुर्वेदिक होगा तथा इस वायरस के कुछ सेफ्टी टिप्स के बारे में बताऊंगा जो बहुत ही जरूरी है।

।।कॉरॉन्ना वायरस के बारे में कुछ मुख्य जानकारियां व उपचार।।
दोस्तों आपको यह समझना बहुत ही जरूरी है कि यह वायरस हवा में कभी नहीं फैलता ।इसलिए महंगे मास्क खरीदने की जरूरत नहीं है । आप सदारण घर पर ही कपड़े सहित हम आशिक बना सकते हैं।
वायरस किसी वस्तु या किसी जीव के संपर्क से एक दूसरे के साथ फैलता है । ना की हवा के संपर्क में आने से। तथा
अगर यह वायरस किसी धातु पर हो तो लगभग 12 घंटे तक ही रहता है। और यह वायरस कपड़ों पर लगभग 9 घंटो तक रहता है इसलिए कपड़ों को अच्छी तरह साबुन से धोएं और उसे धूप में सुखाएं।
हाथों में यह वायरस 10 मिनट तक रहता है इसलिए अपने हाथों को बार बार साबुन से 30 सेकंड तक साफ करें या सैनिटाइजर का उपयोग करें।
और यह वायरस 26 से 30 डिग्री तापमान में आने पर स्वत ही खत्म हो जाता है। जितना हो सके एक दूसरे से हाथों से संपर्क ना करें। गरम पानी और ग्राम वस्तुओं का ही प्रयोग करें।
।।जाने घर पर Home Made Sanitizer कैसे बनाएं।|
दोस्तों आपको महंगे सैनिटाइजर खरीदने की कोई जरूरत नहीं है हम 100%आयुर्वेदिक घर पर ही सैनिटाइजर बना सकते हैं इसके लिए आपको इतना करना है की आपको 1 लीटर साफ पानी लेना है उसके अंदर 100 ग्राम नीम की पत्तीया डालनी है तथा 20 से 30 पत्ते तुलसी के डालने हैं फिर उसको अच्छी तरह उबालना है जब यह उबल कर तेयार हो जाए तो उसको छलनी से छानकर एक बर्तन में डालें ।फिर उसमें थोड़ा कपूर टुकड़े डालें और थोड़ी मात्रा में फिटकरी भी डाले और उसे अच्छी तरह मिक्स कर लें इस तरह आपका घर पर ही homemade सैनिटाइजर तेयार हो जाएगा ।।।जाने Home Made Sanitirze का उपयोग कैसे करे ।।
इसका उपयोग आप हर प्रकार की साफ सफाई में कर सकते हो।ओर अपनी हाथों को इस से साफ कर सकते हैं या बाहर जाकर आते हैं तो इसका का प्रयोग कर सकते हैं कपड़े धोने बर्तन धोने में भी इसका उपयोग कर सकते हैं।
अगर घर में चाय बनाएं तो उसमें तुलसी के पत्ते डालना ना भूलें और अदरक का उपयोग करें।
इसके अलावा रात के बच्चे खाने को खाने से बचें।
किसी प्रकार की अफवाह मैं ना आए संयम बरतें और सरकार का सहयोग करें
और महत्वपूर्ण जानकारियां।।
दोस्तों जैसे कि पता ही है कि कोरोनावायरस इंडिया में भी सक्रिय हुआ है इसके लिए सरकार ने भी अहम कदम उठाए हैं जैसे जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है । हमें उसका पालन करना चाहिए। ओर 1 से 10 साल के बच्चों को घर से बाहर ना निकलने देना चाहिए और जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर है जो सीनियर सिटीजन है उनको तो बिल्कुल भी घर से बाहर ना निकले दे । हमें भी सरकार का सहयोग करना चाहिए ताकि इस कॉरोना वायरस से बचाव किया जा सके।अगर घर में चाय बनाएं तो उसमें तुलसी के पत्ते डालना ना भूलें और अदरक का उपयोग करें।
इसके अलावा रात के बच्चे खाने को खाने से बचें।
किसी प्रकार की अफवाह मैं ना आए संयम बरतें और सरकार का सहयोग करें
Tags:
coronavirus
good idea anil ji
ReplyDelete